मनकापुर गोंडा। काफी ऊंचे अर्जुन के वृक्ष पर लटकता मिला युवक का शव। पुलिस ने वृक्ष से नीचे उतारकर शव को पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया है।
घटना कोतवाली मनकापुर अंतर्गत ग्राम दर्जी जोत के पास रेलवे ट्रैक के बगल एक अर्जुन के वृक्ष पर क ऊपर एक व्यक्ति का शव लटकता देखा गया। सूचना पाकर मसुके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह शव को वृक्ष से नीचे उतरवाया। तलासी लेने पर उसके जेब से आधारकार्ड व मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस ने मोबाइल से मिले घर वालों के नम्बर पर फोन करके घटना की सूचना दी। और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया। घटना को लेकर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं। कोतवाल संजय गुप्ता ने बताया कि आधार कार्ड से मृतक की पहचान थाना सादुल्ला नगर के ग्राम मुबारकपुर निवासी सुरेंद्र कुमार चौहान के रूप में की गई है। परिवार के लोगों को घटना की सूचना दी जा है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।