नवाबगंज (गोंडा) रिश्तेदारी से वापस लौटा रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन नें मारी टक्कर । एक की मौत मौके पर हुई मौत दूसरे की हालत गंभीर। पुलिस नें मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेजा।
बस्ती जिले के विक्रमजोत थाना क्षेत्र के सड़भंगा गांव निवासी शशिकांत मिश्र उम्र करीब १८ वर्ष पुत्र देवनाथ मिश्र,तथा शुभम् मिश्रा उम्र २०वर्ष पुत्र सिद्धनाथ मिश्रा थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के मिश्रौलिया मजरे में अपनें बुआ के यहां शादी समारोह में आये थे। सुबह दोनों लोग बाइक से अपने घर वापस जा रहे थे कि कटराभोगचंद- किशुनदास पुर रोड पर रीवां स्कूल के पास किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से दोनों लोग सड़क के किनारे गड्डे जा गिरे । मौके पर पहुंचे आस पास के लोगों नें दोनों युवकों को एंबुलेंस से स्थानीय सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां पर डाक्टर नें शिवम् मिश्रा को मृत घोषित कर दिया। दोनों युवकों चचेरे भाई थे। थानाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह बताया मृतक का शव पुलिस नें अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Categories
रिश्तेदारी से वापस लौटा रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन नें मारी टक्कर । एक की मौत मौके पर हुई मौत दूसरे की हालत गंभीर
