करनैलगंज गोंडा। तेज रफ्तार से जा रही रोड़बेज बस अनियंत्रित हो गयी जिसकी चपेट में आकर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही युवक के परिजनों में कोहराम मच गया।
यह दुर्घटना करनैलगंज-लखनऊ हाइवे स्थित ब्रम्ह बाबा स्थान के पास की है। सड़क मार्ग पर बाइक से जा रहे आदर्श मिश्रा जनपद बहराइच को रोड़बेज बस ने टक्कर मारकर दिया। बस की चपेट में आकर आदर्श गम्भीररूप से घायल होकर मरणासन्न हो गये। गम्भीरावस्था में उन्हें करनैलगंज सीएचसी लाया गया वहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जस रहा है कि आदर्श मिश्रा के साथ बाइक पर पीछे बैठा युवक सुरक्षित बच गया। दुर्घटना की सूचना मृतक के परिजनों दे दी गयी है।