गोण्डा।कर्नल गंज कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की चौरी चौराहा के पास रोड बेज बस से कुचल कर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने उस के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेजा है। कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के पड़रिया गांव के निवासी42 वर्षीय राम केवल गुप्ता पुत्र भवानी प्रसाद गुप्ता। गुरुवार के दिन दवा लेने गोण्डा आया था। दवा लेकर देर शाम को लखनऊ बस पकड़ कर घर जा रहा था। चौरी चौराहे के पास बस को रोकवाया उतरने लगी,तभी रोड बेज चालक ने बस को चला दिया, जिस से कुचल कर उस की दर्दनाक मौत हो गई।
Categories
रोड बेज बस से कुचल कर युवक की मौत
