बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट के जरिए कहा है यूपी सरकार एक समुदाय विशेष को टारगेट करके बुलडोजर विध्वंस व अन्य द्वेषपूर्ण आक्रामक कार्रवाई कर विरोध को कुचलने एवं भय आतंक का जो माहौल बना रही है यह अनुचित अन्याय पूर्ण है। घरों को ध्वस्त करके पूरे परिवार को टारगेट करने की दोषपूर्ण कार्रवाई का कोर्ट जरूर संज्ञान ले। जबकि समस्या की मूल जड़ नुपूर शर्मा व नवीन जिंदल है जिनके कारण देश का मान सम्मान प्रभावित हुआ और हिंसा भड़की।
Categories
लखनऊ : मायावती ने कहा, समुदाय विशेष को टारगेट करके बुलडोजर चलाना अन्याय पूर्ण, कोर्ट ले संज्ञान
