मुजेहना (गोन्डा)
स्थानीय विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तिलोकपुर के मजरा बुध सागर पुरवा में एक ही परिवार में 2 दिनों के भीतर लगातार दो लोगों की मौत से कोहराम मच गया। बताते चलें कि चंद्रशेखर श्याम राजी महाविद्यालय धानेपुर में प्रवक्ता राजेश शर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा का बीते दिवस लखनऊ में स्थित एक अस्पताल में इलाज के दौरान कल मौत हो गई थी। अभी कल उनकी अंत्येष्टि ही संपन्न हो पाई थी कि आज उनके बड़े भाई गोपाल शर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा की भी मौत हो गई ।सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक आज एकाएक गोपाल शर्मा की तबीयत खराब हो गई परिजनों ने इलाज हेतु गोंडा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उनकी मौत हो गई इस प्रकार से घर में कोहराम मच गया गोपाल शर्मा की चार पुत्रियां हैं ।वही राजेश शर्मा की 3 पुत्रियां हैं। अब इनके एकमात्र भाई यज्ञ देव शर्मा ही बचे हैं लगातार दो पुत्रों की मौत से मां बाप के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जैसे ही स्थानीय लोगों ने गोपाल शर्मा की मृत्यु का समाचार सुना तो वह सांत्वना देते शोक संतप्त परिवार को काफी संख्या में उनके घर पर पहुंच गए।