
करनैलगंज(गोंडा)। बारात से वापस लौट रहे एक बाइक पर सवार तीन युवक सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकरा गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, दो युवकों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। यह दुर्घटना मंगलवार की देर रात कोतवाली क्षेत्र के हीरापुर लोनियन पुरवा में श्याम लाल के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद करन (18) पुत्र शोभाराम व गोलू (17) पुत्र राधे निवासी रसूलाबाद कैसरगंज बहराइच तथा रंजीत (16) पुत्र वचन निवासी मेड़ईपुरवा रेवांरी करनैलगंज तीनों युवक एक ही बाइक से वापस लौट रहे थे। उसी बीच रेवांरी रोड पर लक्ष्मीदेवी उदयराज गोस्वामी इंटर कालेज के पास बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। आसपास के लोगों ने दौड़ कर घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने करन को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल गोलू व रंजीत का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाल ने बताया मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया है।