Site icon Prsd News

एक और हादसा टला, एयर इंडिया विमान की लैंडिंग फेल; अजित पवार के बाद अब जयपुर में narrowly बचा पूर्व डिप्टी CM का विमान

air india

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बारामती विमान दुर्घटना के बाद ही एक और विमान की लैंडिंग में समस्या पैदा हो गई, लेकिन इसमें कोई गंभीर हताहत नहीं हुआ. राजस्थान जयपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के AI-1719 उड़ान के लैंडिंग प्रयास में पहली कोशिश असफल रही, और पायलट ने विमान को “गो-अराउंड” (पुनः हवा में चक्कर लगाना) करते हुए सुरक्षित रूप से दूसरी बार लैंड करने में कामयाबी हासिल की.

विमान दिल्ली से जयपुर जा रहा था और इसके अंदर पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित अन्य यात्री सवार थे. रनवे पर लैंडिंग के दौरान तकनीकी कारणों या रनवे कंडीशन की वजह से पहली बार सुरक्षित उतरना संभव नहीं हो पाया, इसलिए पायलट ने विमान को पुनः हवा में उठाया. करीब 10 मिनट बाद दूसरी कोशिश में विमान सुरक्षित उतर गया और सभी यात्री सुरक्षित रहे.

यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब आज सुबह बारामती में डिप्टी CM अजित पवार के चार्टर्ड विमान लियरजेट 45 के क्रैश-लैंडिंग में सभी पाँच यात्रियों की मौत की खबर ने राज्य और देश को झकझोर दिया है. उस हादसे में पवार और चार अन्य की मृत्य हो गई, और दुर्घटना की वजह तकनीकी या लैंडिंग से पहले नियंत्रण खो देने से हुई रही है, जिसकी जांच चल रही है.

Exit mobile version