दिल्ली के तिमारपुर इलाके में 6 अक्टूबर की रात एक कमरे में आग लगने की सूचना मिली थी। शुरुआत में यह एक हादसा बताया गया, लेकिन जब फॉरेंसिक जांच हुई तो मामला बेहद चौंकाने वाला सामने आया। रामकेश मीणा (32) जो UPSC की तैयारी कर रहे थे, उनकी हत्या एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई थी।
जांच में यह सामने आया कि इस हत्या में अमृता सिंह चौहान नाम की 21 वर्षीय छात्रा शामिल थी, जो बीएससी फॉरेंसिक साइंस की छात्रा है। उसने अपने पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप और साथी संदीप कुमार के साथ मिलकर यह साजिश रची थी।
पुलिस के मुताबिक, रामकेश के पास अमृता की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो थे, जिन्हें रामकेश ने मिटाने से मना कर दिया था। इसी वजह से तीनों ने मिलकर 5-6 अक्टूबर की दरमियानी रात रामकेश का गला घोंट कर हत्या की और फिर कमरे में घी, तेल व वाइन डालकर आग लगा दी ताकि यह हादसा लगे।
घटना के बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल प्रविष्टि की मदद से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। हार्ड डिस्क, ट्रॉली बैग और घटना में इस्तेमाल मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।
वहीं आरोपी अमृता उत्तर-प्रदेश के मुरादाबाद से गिरफ्तार की गई थी और पूछताछ में उसने पूरी कहानी स्वीकार की है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस साजिश में और कौन-कौन शामिल थे।
घी-तेल-वाइन से जला “हादसा” — UPSC अभ्यर्थी की हत्या में बने फॉरेंसिक साइंस की छात्रा मास्टरमाइंड
