Site icon Prsd News

फर्रुखाबाद में बड़ा हादसा टला — टेक-ऑफ के वक्त फिसला निजी विमान, बाल-बाल बचे सभी सवार

download1 1

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक निजी विमान टेक-ऑफ के दौरान रनवे से फिसल गया। यह हादसा स्थानीय हवाई पट्टी पर हुआ, जहां उड़ान भरते वक्त विमान अचानक असंतुलित होकर रनवे छोड़कर झाड़ियों में जा घुसा।

मुख्य बातें:

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि विमान जैसे ही उड़ान भरने लगा, उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पटरी से फिसलकर एक किनारे झाड़ियों में जाकर अटक गया। यह विमान किसका था, और कहां से कहां उड़ान भर रहा था—इसकी भी जांच की जा रही है।

फर्रुखाबाद की इस घटना ने प्रशासन और एविएशन सिस्टम की तैयारियों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर छोटे एयरस्ट्रिप्स की सुरक्षा को लेकर।

Exit mobile version