Advertisement
देश विदेशलाइव अपडेट
Trending

भारत की पतीभाषा — यूएन में United Nations Security Council (UNSC) में Afghanistan पर हमले पर Pakistan की निंदा

Advertisement
Advertisement

India ने यूएन सेशन में पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान में किए गए हवाई हमलों की तीखी आलोचना की है, जिसमें महिलाओं, बच्चों और आम नागरिकों की मौत का मामला सामने आया है। भारत ने इस घटना को अंतरराष्ट्रीय कानूनों और मानवाधिकारों का उल्लंघन बताते हुए कहा है कि इस तरह की कार्रवाईं क्षेत्र की शांति व स्थिरता के लिए खतरा हैं।

भारत के स्थायी प्रतिनिधि Parvathaneni Harish ने कहा कि अफगानिस्तान जैसे ज़मीन-बंध देश (land-locked country) के लिए सीमा और व्यापार मार्गों को बंद करना “ट्रेड और ट्रांज़िट आतंकवाद (trade and transit terrorism)” के दायरे में आता है। उन्होंने इस तरह की मंशा को निंदनीय करार दिया और कहा कि इस तरह के कदमों से संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन होता है।

भारत ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान के साथ सिर्फ दंडात्मक कदम नहीं बल्कि व्यावहारिक, सकारात्मक जुड़ाव होना चाहिए। केवल सज़ा व प्रतिबंध से यह क्षेत्र स्थिर नहीं होगा — ज़रूरत है कि विश्व समुदाय तालिबान सरकार को सकारात्मक कदमों के लिए प्रेरित करे।

इस दौरान भारत ने अफगानिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और आज़ादी के प्रति अपना समर्थन दोहराया। साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय से यह आग्रह किया कि ज़रूरतमंद अफगानी नागरिकों की रक्षा सुनिश्चित करने के लिये तत्काल कदम उठाए जाएँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
YouTube
LinkedIn
Share