जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बड़े खुलासे के तहत कुलगाम जिले के गुज्जर बस्ती अविल मंज़गाम के रहने वाले शिक्षक यूसुफ कटारिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन महादेव में आतंकियों की मदद की थी। जांच एजेंसियों के अनुसार, यूसुफ का सीधा संबंध आतंकवादी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) से है, जो लश्कर-ए-तैयबा का ही एक मुखौटा संगठन माना जाता है।
22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने हमला कर 26 लोगों को निशाना बनाया था, जिनमें से 25 सैलानी थे। आतंकियों ने लोगों की धर्म पूछकर हत्या की थी, जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया। पुलिस को मिले तकनीकी सबूतों और बरामद उपकरणों की जांच के बाद यूसुफ कटारिया की संलिप्तता सामने आई।
आरोपी के खिलाफ UAPA की धारा 13, 16, 18, 20, 38 और आर्म्स एक्ट की धारा 7/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने कितने समय से आतंकियों को पनाह और सहयोग दिया था।
इस गिरफ्तारी को सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कामयाबी माना है, क्योंकि इससे न केवल आतंकी नेटवर्क का खुलासा हुआ है बल्कि स्थानीय स्तर पर आतंकियों को मिल रही मदद पर भी शिकंजा कसा गया है।