Site icon Prsd News

भारत की जमीन पर चीन के कब्जे के दावे पर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार

download 13

सुप्रीम कोर्ट ने विपक्षी नेता राहुल गांधी की उस टिप्पणी पर कड़ी फटकार लगाई, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि चीन ने भारत की लगभग 2,000 वर्ग किलोमीटर भूमि पर कब्जा कर लिया है कोर्ट ने सवाल उठाया, “आपको कैसे पता कि ये जमीन कब्जा हो गई है? अगर आप सच्चे भारतीय होते, तो आप ऐसा क्यों कहते?” सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि इस तरह के गंभीर सवाल सोशल मीडिया पर नहीं, बल्कि लोकसभा में उठाए जाने चाहिए, जहाँ वह नेता विपक्ष के रूप में मौजूद हैं।

इससे जुड़े मानहानि मुकदमे पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम राहत दी और निचली अदालत में कार्यवाही पर स्टे लगा दिया। अदालत ने यूपी सरकार और माफ़ी याचिका दायर करने वाले पक्ष को नोटिस जारी करते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए तीन सप्ताह बाद की तारीख तय की।

राहुल गांधी ने 2022 की अपनीभारत जोड़ो यात्राके दौरान यह बयान दिया था कि एक पूर्व आर्मी अधिकारी ने उन्हें बताया कि चीन ने 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र भी कब्जे में लिया हुआ है उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और सरकार इस पर पूरी तरह मौन हैं।

उनकी ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत में तर्क दिया कि एक विपक्षी नेता के लिए मुद्दों को उठाना उसका लोकतांत्रिक अधिकार है और यदि वह प्रेस में छपी बात नहीं उठा सकता, तो वह नेता विपक्ष कैसे हो सकता है। लेकिन कोर्ट ने जवाब दिया कि यदि आप संसद में सवाल उठाने की क्षमता नहीं रखते, तब सोशल मीडिया क्यों?

इस फैसले के चलते राजनीतिक गलियारों में तीखी बहस छिड़ गई, जहाँ कांग्रेस समर्थकों ने विपक्ष की भूमिका की वकालत की, वहीं आलोचकों ने यह दर्शाया कि सीमापार और संवेदनशील विषयों पर बयानबाज़ी में जिम्मेदारी की कमी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जोखिमपूर्ण है।

Exit mobile version