वजीरगंज (गोण्डा)|क्षेत्र के एक गाँव की एक युवती गाँव के ही एक युवक के साथ सोमवार की रात में घर से लाखों रूपये व तमाम जेवरात ले कर फरार हो गई |युवती के पिता ने थाने में घटना की तहरीर दी है |पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है|
पिता द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार उसकी पुत्री (20) ने सोमवार की रात में घर वालों को कुछ खिला दिया|जिससे वे सब गहरी नींद में सो गये |तभी रात में वादी की लड़की गाँव के ही विपक्षी विशाल के साथ मिल कर 3 लाख रूपये व लाखों के जेवरात ले कर फरार हो गई|आरोप है कि विशाल बहला -फुसला कर भगा ले गया|थानाध्यक्ष चंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है |
वजीरगंज(गोंडा)| अंतिम मंगलवार को हनुमानजी के भक्तों ने जगह-जगह प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। बालेश्वरगंज में कस्बा वासियों के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ हनुमान जी की पूजा के पश्चात राहगीरों को हलवा, बूंदी, कढ़ी,चावल आदि का प्रसाद वितरित किया गया।वजीरगंज कस्बा, जमलापुर, तुर्काडीहा ,चंदापुर, भगोहर, बालेश्वरगंज, डुमरियाडीह आदि दर्जनों स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।लोग सड़क किनारे स्टाल लगा कर भक्तिभाव से आने-जाने वालों को आदर पूर्वक रोक कर प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह कर रहे थे।
वजीरगंज। चंदापुर के मजरे चाईपुरवा निवासी रक्षा राम निषाद ने तहरीर देकर कहा है कि मछली खरीदने के विवाद को लेकर गांव के ही सर्वजीत, रंजीत, शिवम व अंकित ने अभद्रता करते हुए उसकी मूका,थप्पड़ से पिटाई कर दी। थानाध्यक्ष चंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
वजीरगंज। परसापुर महडौर निवासी रविंद्र कुमार ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि अकारण हुई कहा सुनी को ले कर गांव के ही संजय चमार,रामप्रसाद, राघवराम व सुखराम ने अभद्रता करते हुए मूका, थप्पड़ व डंडे से पिटाई कर दी। थानाध्यक्ष चंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।