मनकापुर(गोंडा)।नवविवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में मृतका की बड़ी बहन के तहरीर पर पुलिस ने मृतका के पति व सास के खिलाफ दहेज हत्या सहित विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
थाना खोड़ारे क्षेत्र के केशव नगर ग्रांट निवासी पूजा वर्मा पत्नी संदीप पटेल द्वारा शुक्रवार को कोतवाली मनकापुर में लिखाई रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके माता-पिता का पूर्व में देहांत हो चुका है।उसका कोई भाई भी नही है।उसकी छोटी बहन ज्योति वर्मा की शादी 18 फरवरी 2022 को दयाराम वर्मा पुत्र स्व जय सिंह निवासी सिकंदर पुर नौडिहवा गांव थाना मनकापुर के साथ किया था।शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष वालों ने दहेज में बाइक,सोने की चेन व नगदी की मांग करने लगे। पूजा वर्मा के अनुसार दहेज की मांग पूरी न होने पर परिवार मे कलह उत्पन्न हो गई।जिससे उसकी बहन को मार,पीट कर प्रताड़ित करने लगे।जब दयाराम प्रदेश में होते थे तो फोन से बार-बार मारने की धमकी देते थे।इस पडताड़ना से तंग आकर बहन ज्योति ने 9 मई 2022 को आत्महत्या कर ली।जिसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर पाया गया था।इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति दयाराम व सास अमरावती के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, दहेज हत्या सहित विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया है।कोतवाल मनोज कुमार राय ने बताया कि आरोपी माँ, बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया गया है।
Categories