इटियाथोक।
थाना क्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत बहलोलपुर बाजार में एक सख्स को अज्ञात चौपहिया वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया। इलाज को ले जाते वक्त जख्मी व्यक्ति की रास्ते मे हुई मौत से घर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मृतक के पुत्र ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। बहलोलपुर गांव निवासी खुशीराम ने पुलिस को दिए तहरीर मे कहा है कि उनके करीब 50 वर्षीय पिता हजारीलाल गोंडा बलरामपुर राजमार्ग पर बहलोलपुर बाजार मे मंगलवार सुबह अपनी दुकान के बाहर मौजूद थे। इसी बीच तेज रफ्तार एक चौपहिया वाहन ने अनियंत्रित होकर उनको ठोकर मार दी। इस दौरान वह गम्भीर रूप से घायल हो गये और इलाज के लिये अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडेय ने कहा कि तहरीर मिली है, उसी के आधार पर लिखा पढ़ी की जा रही है।