समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर गुरुवार को आयोजित साइकिल यात्रा को सफल बनाने के लिए पार्टीजनों ने पूरी ताकत झौंक दी है। बुधवार देर रात तक इंटरनेट मीडिया के जरिए वरिष्ठ नेता यात्रा में शामिल होने की अपील करते रहे। गौरा विधानसभा में अलग-अलग क्षेत्रों से आज साइकिल यात्रा निकलेगी।
पूर्व राज्य दर्जा प्राप्त मंत्री संजय विद्यार्थी ने बताया कि समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता जनेश्वर मिश्रा की जयंती पर गुरुवार की सुबह 10:30 बजे से गौरा विधानसभा के भोपतपुर बाजार से मदनापुर, मसकनवा बाजार, पटखौली होते हुए चाँदनी चौक तक साइकिल यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें एमएलसी शनि यादव शामिल होंगे।