इटियाथाेक(गोंडा)
सर्राफा व्यापारी से तीन दिन पहले हुई लूट की घटना में शामिल एक अभियुक्त को पुलिस व एसओजी ने एक मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।पुलिस व एसओजी से सोमवार तड़के तिर्रेमनोरमा के गांव के पास हुई मुठभेड़ में पारसनाथ के पैर में गोली लग गई।अभियुक्त पारसनाथ के पास से लूट का माल नगदी तमंचा व घटना में प्रयुक्त बाइक व मोबाइल बरामद हुआ।एसओजी टीम अब दूसरे साथी की भी तलाश कर रही है। टीम ने उसके ठिकानों पर छापा मारा, मगर भनक लगने से वह भाग निकला।शुक्रवार की देर शाम नरौरा भर्रापुर से अपने घर जा रहे सर्राफा व्यापारी शेष नारायण सोनी को नरौरा रेलवे क्रॉसिंग के पास दो बदमाश तमंचा दिखाकर 11 लाख के आभूषण व 70000 की नकदी छीन कर भाग गए थे।