*शार्ट सर्किट से लगी आग ,किसी के हताहत की नही हुई घटना*
गोण्डा.. कोतवाली नगर के चौकी क्षेत्र सेमरा स्थित बड़गांव रेलवे कॉलोनी क्वार्टर नंबर L-30/D दिनेश कुमार पुत्र सुदामाराम के क्वार्टर में विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने की सूचना प्राप्त हुई कि आनन फानन उपनिरीक्षक रणजीत यादव चौकी प्रभारी ने अपने पुलिस बल के आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी और खुद व सहयोगियों की मदद से आग पर नियंत्रण कर बुझवाया गया। शॉर्ट सर्किट से लगी आग की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे सेमरा पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक रणंजीत यादव अपने आरक्षियों के साथ निभाई विशेष भूमिका जिससे शॉर्ट सर्किट से किसी भी जानमाल का खतरा एवं भारी नुकसान नहीं उठाना पड़ा।
जिसकी सूचना मिलते ही नगर क्षेत्र के तमाम संभ्रांत लोगों ने रंणजीत यादव को बहुत-बहुत दी शुभकामनाएं एवं बुजुर्गों ने दिया प्यार भरा आशीर्वाद।