Categories
सोनभद्र

सोनभद्र जिले में किसान की आय होगी दुगनी ,उत्‍पादक संगठन(FPO) बनाने का काम तेजी से चल रहा हैं।

सोनभद्र जिले के मयूरपुर,रेणुका,बभनी और दूदधी ब्लॉक में आजकल नाफेड, गवर्नमेंट आधीन और इंडियन सोसाइटी ऑफ एग्रीबिजनेस प्रोफेशनल(ISAP) दिल्ली की प्राइवेट संस्था किसान उत्‍पादक संगठन (FPO-Farmer Producer Organization) का सर्वे कर रहें हैं,  जिससे इन क्षेत्रों में किसानों के आमदनी और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा । इस प्रोजेक्ट के कोऑर्डनेट मिस्टर ओमप्रकाश जी कर रहे हैं और ब्लॉक ,गाँव में किसानों से कड़ी धूप में घूम-घूमकर मीटिंग और सर्वे का काम मिस्टर दिलीप पाठक-फैजाबाद और ब्रिजकिशोर तिवारी-बहराइच से आए अनुभवी रिसर्चर कर रहें हैं।

एफपीओ यानी किसानी उत्पादक संगठन (कृषक उत्पादक कंपनी) किसानों का एक समूह होगा, जो कृषि उत्पादन कार्य में लगा हो और कृषि से जुड़ी व्यावसायिक गतिविधियां चलाएगा।

आपको बता दे मोदी सरकार किसान और कृषि को आगे बढ़ाने के लिए अगले पांच साल के लिए 5000 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। किसानों को आर्थिक सहायता देकर उन्हें समृद्ध बनाने का प्लान केंद्र सरकार कर रही है। इसके लिए किसान उत्‍पादक संगठन (FPO-Farmer Producer Organization) बनाना होगा।

सरकार देश में 10,000 नए किसान उत्पादक संगठन बनाने की मंजूरी दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *