मुजेहना (गोंडा)थाना क्षेत्र में स्थित पावर हाउस के सामने गोंडा उतरौला मार्ग पर मंगलवार की बीती रात करीब एक बजे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी, रात्रि में गस्त कर रहे प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने पावर हाउस के सामने एक युवक सड़क के बीचोबीच पाया गया। जिसकी मौत कुछ ही देर पहले किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुयी थी, युवक की पहचान निरंकार उर्फ़ बब्लू उम्र 33 वर्ष पुत्र दीपक कुमार निवासी सिंहपुर के रूप में की गयी। रात्रि में ही पंच नामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेजा दिया गया, पिता दीपक कुमार तिवारी पुत्र प्रमात्मादीन तिवारी की तहरीर पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।
Categories
सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत।
