बहुत घेरा बन्दी के बाद पकड़ पाये स्कार्पियो बकरी चोर
बहुत घेरा बन्दी के बाद पकड़ पाये स्कार्पियो बकरी चोर
गोण्डा। परस पुर थाना क्षेत्र के तिलहा ग्राम में दिन दहाड़े बकरी चोर गिरोह एक स्कार्पियो गाड़ी में आधा दर्जन बकरी चुरा कर लाद लिया। जिस को कुछ लोगो ने देखा और पुलिस को सूचना दे दिया। बकरी चुरा कर भाग रहे स्कार्पियो गाड़ी ने तीनों थानों की पुलिस को करीब 50 किलो मीटर तक दौड़ाया। स्कार्पियो बकरी चोर ने पुलिस को खूब दौड़ाया, इस दौरान उस का टायर भी फट गया। इस के बाद भी स्कॉपियो गाड़ी को बिना टायर पर ही दौड़ाता रहा है।देहरास मार्ग से मुंगरा बाजार तक भगाता रहा। पुलिस ने इस की घेराबंदी करने के लिए 100 नम्बर पुलिस को सूचना दिया। वह 100 नंबर पुलिस को भी चकमा देकर भाग कर निकल गया। बहुत घेरा बन्दी करने के बाद पुलिस ने इस को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के पथरी बाजार के पास रास्ते मे ट्रक को खड़ा कर दिया। तब उस ने स्कार्पियो गाड़ी को ट्रक में जोर से भिड़ा दिया। इस दौरान रास्ते मे करीब एक दर्जन से अधिक लोगो बाइक सवार और साइकिल सवार सड़क पर गिर कर चोट खा गए। कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जमदरा निवासी आरिफ पुत्र सलीम स्कार्पियो गाड़ी से बकरी चुरा कर भाग रहा था। जिस को पुलिस ने पकड़ लिया।