गोंडालाइव अपडेट

आग लगने से छप्पर में रखी गृहस्थी के सामान जलकर खाक

तरबगंज
क्षेत्र के ग्रामसभा गड़ौली के मजरा मफिया में मंगलवार की सुबह आग लगने से किसान के छप्पर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।
घटना सुबह करीब 07:00 बजे की है।गांव के निवासी सम्मयदीन परिवार के साथ खेत मे काम कर रहे थे।तभी अचानक घर के सामने रखे छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लग गई।हल्ला गुहार सुनकर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक छप्पर में रखे कपड़े,सौभाग्य योजना के तहत मिला सोलर पैनल,अनाज आदि जलकर राख हो गए।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अयोध्या प्रसाद ने बताया कि पीड़ित को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिला था व दो कमरे बनाये थे।लेकिन रोजमर्रा के दैनिक उपयोगी गृहस्थी छप्पर में ही व्यवस्थित कर रखी थी जो कि जल गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
YouTube
LinkedIn
Share