करेंट से अधेड़ किसान की मौत

इटियाथोक।
थाना क्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत कुरासी गांव में खेत में लगे बिजली के पोल में करंट आ रहा था। खेत के किनारे फसल सुरक्षा में लगाये गए तारो में यह करेंट दौड़ रहा था। सरसो काटने गया किसान करेंट की चपेट में आकर झुलस गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक गांव के 63 वर्षीय किसान शिवमोहन अवस्थी अपने खेत में रविवार सुबह सरसों काटने के लिए गए थे। खेत के पास बिजली का पोल लगा हुआ था और खेत के किनारे फसल सुरक्षा के लिए कटीले तार लगाए गए थे। पोल में करेंट आ रहा था जो कटीले तारों में भी प्रवाहित हो रहा था। तार के संपर्क में जाते ही करेंट की चपेट में आकर किसान झुलसकर बेहोस हो गया। आसपास के लोगों ने देखा तो आनन फानन में इलाज के लिए गोंडा जिला अस्पताल रवाना किया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पीएम के लिए भेजा गया है। वही किसान की मृत्यु होने से घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के घर लोगो की भीड़ जमा है।