किराना दुकान से मारपीट कर बदमाशों ने दिनदहाड़े ₹50000 लूट कर फरार
मुजेहना (गोंडा)
थाना क्षेत्र धानेपुर अंतर्गत कुतुबगंज बाजार में किराना दुकान के गल्ले से बदमाशों ने दिनदहाड़े पचास हजार रुपये लूट लिए।पीडित ने 112 पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पडताल शुरु की और लोगों से पूछताछ किया।दिनदहाड़े लूट की घटना से आसपास के लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। वही दुकानदार ने बदमाशों की पहचान करने का दावा किया।थाना क्षेत्र धानेपुर के बल्दूपुरवा गांव निवासी किराना व्यापारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। तभी तीन लोग बाइक से वहां आ धमके और दुकान के गल्ले से जबरन पचास हजार रुपये लूट लिया।मेरे द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने मुझको मारा पीटा और धमकी देकर फरार हो गए।घटना को अंजाम देने वाले तीनो बदमाशों के बारे में पीड़ित ने डायल 112 पुलिस व थाना धानेपुर पुलिस को सूचना दिया और कार्रवाई की मांग की है।पिछले कई दिनों से थाना क्षेत्र में लगातार चोरी व लूट जैसी वारदातों से अपराधियों के हौसले बुलंद है।तो वहीं पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में असहज नजर आती है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह ने बताया की सूचना मिली है जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही है।