गोंडा में टेंपो से टकराकर हिरण की मौत:सड़क पार करते समय चपेट में आया, वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से किया संस्कार
नवाबगंज थाना क्षेत्र के शोभापुर गांव के पास एक तेज रफ्तार टेम्पो से टकराकर हिरण की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने वन विभाग को सूचित किया और और स्थानीय लोगों की मदद से हिरण का अंतिम संस्कार कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के शोभापुर गांव में शुक्रवार की सुबह करीब 7:30 बजे एक हिरण सड़क के इस पार से उस पार जा रहा था कि गोंडा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार टेम्पो ने हिरण को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से हिरण गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान श्याम बाबू शुक्ला ने वन विभाग को दुर्घटना की सूचना दी।
वन दरोगा अरुण तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से हिरण का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस दौरान शिवम शुक्ला, आशीष तिवारी, उदय शुक्ला, सहित पच्चासो लोग हिरण के अंतिम संस्कार में मौजूद रहे