गोंडा में 3 बच्चे डूबे 2 की मौत, घाघरा नदी में नहाते समय हुआ हादसा, ग्रामीणों ने एक बच्ची का किया रेस्क्यू
Gonda: गोंडा में देर शाम घाघरा नदी नहाते समय दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। एक नाबालिग बच्ची को रेस्क्यू ऑपरेशन कर पुलिस ने सकुशल बच्ची को बचा लिया है। मृतक दोनों बच्चे घाघरा नदी में नहाने गए थे और नहाते नहाते घाघरा नदी के बीच धारा में चले गए, जहां इनकी डूबने से मौत हो गई है।पूरा मामला, उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के परास पट्टी पुरवार का है। यहां 10 वर्षीय शिवम निषाद और 12 वर्षीय सीताराम शर्मा घर से भैस चराने घाघरा नदी गए थे। देर शाम जब वे वापस लौटने लगे तो एक बार फिर नदी नहाने लगे। इसी क्रम में शिवम का गहरे पानी में चला गया, उसे डूबता देख सीताराम शर्मा शिवम को बचाने चला गया। इसके बाद दोनों बच्चे डूब गए। वहीं 8 साल की बच्ची शशि भी डूबने लगी। उसे ग्रामीणों ने बचा लिया।वहीं अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के परास पट्टी पुरवार के रहने वाले 10 वर्षीय शिवम निषाद और 12 वर्षीय सीताराम शर्मा की नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई है। एक नाबालिग बच्ची को रेस्क्यू ऑपेरशन कर सकुशल बचा लिया गया है। दोनों मृतक बच्चों के शव को रेस्क्यू ऑपरेशन कर नदी से बाहर निकाला गया है और कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथी ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद राजस्व लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर परिवार जनों की आर्थिक मदद सरकार द्वारा कराई जाएगी।