Gonda, 03 June: गोंडा जिले में पूर्व कैबिनेट मंत्री व बीजेपी विधायक रमापति शास्त्री के भांजे पर ठगी का आरोप लगा है। नौकरी का झांसा देकर दो लाख रुपये जालसाजी का आरोप है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ कई धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुटी है।
पीड़ित एडवोकेट रामू प्रसाद ने आरोप लगाया है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री मनकापुर बीजेपी विधायक हैं। जब वह शासन सत्ता के दौरान समाज कल्याण विभाग कैबिनेट मंत्री थे। उस दौरान उनके भांजे नाथूराम चौधरी ने अपने चाचा साधू के साथ मिलकर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में अकाउंटेंट पद पर नौकरी दिलाने के नाम 10 लाख रुपए की मांग की थी और 2 लाख लिए थे। लेकिन अभी तक ना ही तो नौकरी दिलाया गया और ना ही पैसा वापस किया गया।
पीड़ित रामू प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने 406, 420, 506 धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जिस नेता का नाम लिया गया है, उनसे आरोपी युवक की क्या रिश्तेदारी है, इसकी भी जांच की जा रही है। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि मामले में दो व्यक्ति नामजद हैं, इसमें नाथूराम चौधरी और दूसरे साधू हैंं। तहरीर में अकाउंटेंट की नौकरी दिलाने के लिए नाम पर दो लाख ठगी करने का आरोप लगाया गया है। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।