ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गंभीर
करनैलगंज(गोंडा)। कस्बा चौकी क्षेत्र के मौर्य नगर चौराहे के पास मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका स्थानीय सीएचसी में ईलाज चल रहा है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है।
मौर्य नगर चौराहे के पास की है। सरयू डिग्री कालेज की तरफ से करनैलगंज बाजार आ रहा बाइक सवार युवक नावेद अंसारी(25) पुत्र मसरूफ अंसारी निवासी मौर्य नगर चौराहा को लखनऊ की तरफ से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे नावेद गंभीर रूप से चोटिल होकर रोड पर गिर गया। आस-पास के लोगों ने घायल को सीएचसी करनैलगंज पहुंचाया जहाँ मौजूद चिकित्सक डॉ सौम्या श्रीवास्तव ईलाज में जुट गई। वहीं सूचना पाकर कस्बा चौकी इंचार्ज आशीष कुमार, उपनिरीक्षक धीरेन्द्र सिंह भी पुलिस टीम के साथ सीएचसी पहुंच गए। कस्बा चौकी इंचार्ज ने बताया ट्रक को कब्जे में लेकर कोतवाली पहुंचाया गया है, चालक का अभी पता नहीं लग पाया है। तहरीर मिलने पर अन्य विधिक कार्यवाही की जाएगी।