परसपुर-धर्मनगर मार्ग इस समय अत्यंत जर्जरावस्था में पहुंच गया है।
परसपुर (गोंडा)। परसपुर-धर्मनगर मार्ग इस समय अत्यंत जर्जरावस्था में पहुंच गया है। सड़क की गिट्टियां जगह-जगह उखड़ गई हैं। जिससे वाहन को कौन कहे इस पर अब पैदल चलना भी मुहाल हो रहा है। जब की इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता हैं।
परसपुर के बेलईमार्ग से ग्राम मधईपुर खांडेराय, मलांव, पेवली, कटैला व धर्मनगर सहित कई गांवों को जाने वाला मार्ग आज खुद अपनी दुर्दशा पर खुद आंसू बहाने को मजबूर है। सड़क की गिट्टियां जगह-जगह से उखड़ कर किनारे इकट्ठा हो गई हैं। जिससे दुपहिया वाहनों, साइकिल व पैदल यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
अक्सर इस मार्ग पर लोग गिर कर चोटहिल हो रहे हैं। लेकिन विभाग न जाने क्यों इस ज्वलंत समस्या से अपना मुंह मोड़े हुए है। जब की प्रतिदिन इस मार्ग से हजारों लोगों का आवागमन होता रहता है। स्थानीय लोगों ने तत्काल सड़क मरम्मत कराए जाने की मांग की है।