पुलिस ने पकड़ा, दो ई रिक्शा चोर, 12 बैट्री, दो ई रिक्शा बरामद
गोण्डा। नगर पुलिस ने दो ई रिक्शा चोर को गिरफ्तार किया है। इन के पास से 12 बैट्री , दो ई रिक्शा बरामद किया है। इन के खिलाफ में चोरी की मुकदमा दर्ज कर के जेल भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नगर कोतवाली के बनकटवा उमेद जोत निवासी मुस्ताक अली पुत्र लल्लन ने ई रिक्शा चोरी होने और बैट्री चोरी करने का मुकदमा लिखाया था।चोरों को पकड़ने के लिए उपनिरीक्षक नागेश्वर पटेल, उप निरीक्षक राम आशीष मौर्य, उपनिरीक्षक राजेन्द्र कनौजिया को लगाया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर नई बस्ती महराज गंज निवासी मो उमर उर्फ संजू पुत्र मो शफीक और मालवीय नगर निवासी सुधीर कुमार पांडेय पुत्र सत्य कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम को चोरों ने पूछताछ में बताया की ई रिक्शा का बैट्री निकाल कर बेच लेते थे। इस से उन को अच्छा पैसा मिल जाता था। इन के पास से दो रिक्शा और 12 बैट्री बरामद किया है।