गोंडालाइव अपडेट
बाइक की टक्कर से रेलवे मजदूर की मौत
गोण्डा।छपिया थाना क्षेत्र के परसा तिवारी रेलवे स्टेशन के पास एक 35 वर्षीया मजदूर की बाइक की टक्कर लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उस को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उस की मौत हो गई। पुलिस ने उस के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। बिहार प्रान्त के कटिहार जिले के कटिहार थाना क्षेत्र के रोसना बाजार निवासी इनोद सिंह पुत्र देवता सिंह परसा तिवारी रेलवे स्टेशन पर रेलवे से सम्बंधित मजदूरी करता था। सोमवार की देर शाम को मजदूरी खत्म करने के बाद खाना बनाने के लिए सब्जी लेने जा रहा था।तभी तेज रफ्तार से आ रही बाइक की टक्कर लग गई। घायल अवस्था मे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया । इलाज के दौरान मौत हो गई।