गोंडालाइव अपडेट
मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश
गोंडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फील्ड में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। इसमें सभी प्रदेश वासी सहयोग भी कर रहे हैं। आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना आए इसका ध्यान रखें। सीएम योगी ने कहा कि कानून के साथ कोई भी खिलवाड़ न करें।
सीएम योगी ने जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिले में डीएम और एसपी ने सभी एसडीएम, सीओ को पैदल मार्च के निर्देश दिए हैं। सभी थानाध्यक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सख्त निर्देश जारी करने के साथ ही पैनी नजर रखी जा रही है।