मैजापुर बाजार के पास युवती की सरेराह चाकू मारकर की गई हत्या, इसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप
गोंडा। मैजापुर बाजार के पास एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। इससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
घटना थाना कटरा बाजार क्षेत्र में मैजापुर बाजार के पास हलधरमऊ मार्ग पर हुई। यहां थाना कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र की ग्रामपंचायत कपूरपुर के गांव साईं तकिया निवासी 35 वर्षीय सूफिया पत्नी नसीम की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वह मैजापुर बाजार से खरीदारी करके अपने घर लौट रही थी इसीबीच यह बड़ी घटना हो गई है।
इससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मौके पर थाना कटरा बाजार व थाना कोतवाली करनैलगंज की पुलिस पहुँच गई है। मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। घटना की सूचना जंगल की आग की तरह क्षेत्र में फैल गई है। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों ग्रमीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई है। प्रधान प्रतिनिधि अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक महिला सूफिया पत्नी नसीम उनके ग्रामपंचायत की रहने वाली है।