तेज रफ्तार गाड़ी ने 79 वर्षीय बुजुर्ग को रौदा मौत
तेज रफ्तार गाड़ी ने 79 वर्षीय बुजुर्ग को रौदा मौत
गोंडा/बालपुर। कोतवाली कर्नलगंज के बालपुर चौकी क्षेत्र गोंडा लखनऊ मार्ग पर सुबह करीब 8 बजे सायकिल से 79 वर्षीय बुजुर्ग खेत की रखवाली करने जा रहे थे। अचानक संडक पार करते समय लखनऊ की तरफ जा रही कार ने जोरदार टक्कर मार दिया। आसपास के लोगो ने आनन फानन में एंबुलेंस से कर्नलगंज सीएचसी भेजवाया जहां के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
ग्राम पंचायत राजपुर निवासी चंद्र मोहन मिश्र ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि मेरे पिता भीखम दत्त मिश्र उम्र 79 साल सुबह 8 बजे घर से सायकिल लेकर खेत देखने के लिए जा रहे थे। कि रोड पार करते समय वी यम इंटरनेशनल के पास लखनऊ की तरफ जा रही तेज रफ्तार की इनोवा कार ने टक्कर मार कर मौके से भाग गया। जिसका नंबर प्लेट टूटकर वही गिर गया। आसपास के लोगो एंबुलेंस ने कर्नलगंज के सीएचसी पर भेज वाया जहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
चौकी प्रभारी आलोक कुमार राव ने शव का पंचनामा कराके पीएम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।