चौरी चौराहे पर तेज रफ्तार पिकप की टक्कर से एक वृद्ध की मौत
चौरी चौराहे पर तेज रफ्तार पिकप की टक्कर से एक वृद्ध की मौत
गोंडा। चौरी चौराहे पर तेज रफ्तार पिकप की टक्कर से एक वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने पिकप गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है। उसके शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम भेज दिया।
थाना कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र में ग्राम गद्दोपुर निवासी 70 वर्षीय शिवभगवान सिंह चौरी चौराहे पर किसी काम से पैदल जा रहे थे। इसी बीच लखनऊ हाईवे पर तेज रफ्तार पिकप गाड़ी ने उन्हे जोरदार टक्कर मार दिया। आसपास के लोग उन्हें आनन फानन में सीएचसी हलधरमऊ ले गए वहां के डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। यह दुर्पुघटना देर शाम की है। पुलिस ने पिकप गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दिया है। मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है। चौकी प्रभारी बालपुर आलोक कुमार राय ने बताया कि चौरी चौराहे पर हुई दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गई है। वह भाजपा विधायक बावन सिंह के गांव गद्दोपुर का निवासी है।