CHC कटरा बाजार में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव
CHC कटरा बाजार में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव
गोंडा। महिला कल्याण विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटरा बाजार में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डा. एमपी यादव ने केक काटकर किया।
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में जागरूकता फैल रही है। संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा ने कहा कि शासन व निदेशालय के निर्देश पर प्रत्येक प्रथम व तृतीय सोमवार को कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अथवा अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया जाना है, जिसके क्रम में यह आयोजन किया गया है। महिला कल्याण अधिकारी ज्योत्सना सिंह ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना सरकार की महत्वाकांक्षा योजना है, जिसका उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं का उत्थान है।
उन्हें शिक्षित बनाकर समाज से जोड़ना है। उन्होनें उपस्थित महिलाओं व अन्य लोगों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में जानकारी देते हुए महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
जिला समन्वयक राजकुमार आर्य ने बताया कि जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी के निर्देशन में चलाये जा रहे इस कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जन्म लेने वाली 20 बच्चियों को 1-1 हिमालया बेबी व 2-2 कपड़ा वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना सहित अन्य योजनाओं के पम्पलेट भी वितरित किये गये।
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार राव, बीपीएम पंकज उपाध्याय, बीएएम मुख्तार आलम, सीएचओ दिशा शर्मा आदि मौजूद रहीं।