गोंडा
Trending

करोड़ो की ठगी करने वाले साइबर क्राइम के गिरोह का पुलिस ने किया

करोड़ो की ठगी करने वाले साइबर क्राइम के गिरोह का पुलिस ने किया

गोण्डा। नौकरी दिलाने के नाम करोड़ो की ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए पांच शातिर साइबरो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन के पास से 24 ए टी एम कार्ड , 5 मोबाइल फोन बरामद किया है। अजय प्रताप सिंह पुत्र बासुदेव सिंह द्वारा थाना कोतवाली नगर में सूचना दी कि नौकरी की तालाश के लिए वर्क इण्डिया वेबसाइड पर मैने अपना डिटेल दिया।इस के बाद मोबाइल नम्बर 6313915236 से फोन आया तथा उसने अपना परिचय प्रदीप कुमार एच0डी0एफ0सी0 बैक मैनेजर नोएडा बताया और नौकरी मिलने की बात कहते हुए व्हाटसअप पर मेरा इण्टरव्यू हुआ और मेरी सैलरी के लिए मुझे केनरा बैंक मे खाता खुलवाया गया उसमें दूसरे का मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड करवाया गया तथा ए0टी0एम0 कार्ड मथुरा के पते पर मंगवाया गया। जिससे मुझे प्रतीत होता है कि मेरे खाते का प्रयोग साइबर फ्राॅड के लिए होता है। सूचना पर थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिया था।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण मे नगर पुलिस ने साइबर सेल सर्विलांस सेल को निर्देश दिया था। इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों में मनोज कुमार सारस्वत पुत्र ओम प्रकाश सारस्वत निवासी ग्राम तारापुर पोस्ट सिहोरा थाना जमुनापारा मथुरा
अंकुर पुत्र खेमचन्द्र निवासी तारसी पोस्ट धनगांव थाना हाइवे जनपद मथुरा,अरशद पुत्र शरीफ निवासी नगला शिवजी ए0टी0एम0 के पीछे हालपता नक्काशा कस्बा थाना कोशीकला जनपद मथुरा,अरमान उर्फ मोनू पुत्र शरीफ निवासी नगला शिवजी हालपता नक्काशा कस्बा थाना कोशीकला जनपद मथुरा,मनौवर पुत्र वसरूद्दीन निवासी ईदगाह के पास नक्काशा कस्बा थाना कोशीकला जनपद मथुरा, मनौवर निवासी मथुरा जनपद ऑनलाइन नौकरी तलाश करने वाले लोगो का डेटा प्राप्त कर उनको बैंक मैनेजर बनकर काॅल करने के बाद उनसे सैलरी एकाउण्ट के नाम पर खाता खुलवाते है। खातों मे हम लोग अवैध तरीके से अलग-अलग राज्यों से खरीदे गए सिमकार्डो को रजिस्टर्ड करवाते है तथा गारण्टी के नाम पर उन खातों का ए0टी0एम0 कार्ड कोरियर के माध्यम से अपने कोरियर संचालक साथियों के पास मंगवा लेते है। हमारे अन्य राज्यों में बैठे हुए साथी भोले-भाले लोगो को उनके रिस्तेदार बनकर उनसे पैसे ऐठते है तथा उनको अन्य-अन्य जिलों,राज्यों से पैसे निकलवा लेते थे। अबतक हमलोगो द्वारा लगभग करोड़ो रूपयों की ठगी कर चुके है। पुलिस में पांचों को गिरफ्तार कर के जेल भेजा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
YouTube
LinkedIn
Share