गोंडा
Trending
थाने के सामने दबंगईपूर्वक रील बनाना 2 लड़कों को पड़ा महंगा
थाने के सामने दबंगईपूर्वक रील बनाना 2 लड़कों को पड़ा महंगा
गोंडा। थाना वजीरगंज परिसर में 02 लड़कों द्वारा दबंगई भरा वीडियो रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था। जिसपर ट्विटर यूजर द्वारा गोण्डा पुलिस को टैगकर घटना की जानकारी दी गयी थी। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल द्वारा थाना परिसर पर दबंगई भरा वीडियों रील बनाने वाले लड़के के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश थानाध्यक्ष वजीरगंज को दिए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा दोनो लड़को को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लड़को के विरूद्ध थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता- रामगोपाल पुत्र शिवशंकर नि0 ग्राम बालेश्वरगंज भरहापारा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा। अमरनाथ पुत्र रमाशंकर नि0 ग्राम बालेश्वरगंज भरहापारा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा।