गोंडा में नाबालिग से गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार
गोंडा में नाबालिग से गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार
गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को एक 15 वर्षीय किशोरी के साथ दो युवकों के द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आते ही आरोपी युवकों को तलाश करने में पुलिस जुटी हुई थी। शनिवार को दोनों युवकों को बनुवा चौराहे के पास गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में न्यायालय रवाना कर दिया।
घटना में पुलिस के द्वारा पीड़ित किशोरी का मेडिकोलीगल करा कर धारा 164 के अंतर्गत बयान दर्ज कराया जा चुका है। थानाध्यक्ष संजीव वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर तत्काल सामूहिक बलात्कार व पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गए थे। उनकी पुलिस टीम के द्वारा आरोपी संजय यादव पुत्र राजाराम यादव तथा निकुल यादव उर्फ विनोद यादव पुत्र देशराज यादव निवासी ग्राम मठनन पुरवा मौजा बनुवा को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।