ोंडा जिले में आयोजित की गई ग्राम चौपाल के बाद जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अब नगरीय क्षेत्रों की ओर रुख किया है। ग्राम चौपाल की तर्ज पर सभी 10 नगरीय निकायों में नगर चौपाल का आयोजन होगा। इसकी शुरुआत आगामी 01 सितम्बर से कटराबाजार और खरगूपुर नगर पंचायत से होगी। डीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को नगर चौपाल में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। चौपाल में निकाय अध्यक्षों और सभी सभासदों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जिले में कार्यभार संभालने के बाद 20 जून को ग्राम चौपाल कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसके तहत सभी ब्लॉकों के छह-छह गांवों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। एक दिन में 6-6 गांवों में उपस्थित होकर डीएम ने लोगों की फरियाद सुनी और शिकायतों के निस्तारा के निर्देश दिए। इससे ग्रामीणों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से राहत मिल गई।
नगर चौपालों के माध्यम से नागरिक सुविधाओं जैसे सफाई व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण, गंदे पानी की निकासी, पार्क व अन्य सार्वजनिक परिसम्पत्तियों का रखरखाव, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था से लेकर निर्माणाधीन परियोजनाओं का जायजा लिया जाएगा। डीएम ने सभी ईओ, परियोजना अधिकारी डूडा को चौपाल से पूर्व सभी निकायों का भ्रमण कर वहां की सफाई व्यवस्था सहित नागरिक सुविधाओं की समीक्षा संबंधी रिपोर्ट देने को कहा है।
यह है प्रस्तावित कार्यक्रम
- 01 सितम्बर : नगर पंचायत कटराबाजार में शाम चार बजे से और नगर पंचायत खरगूपुर में शाम 5.30 बजे से।
- 04 सितम्बर : नगर पंचायत तरबगंज में शाम चार बजे से और नगर पंचायत बेलसर में शाम 5.30 बजे से।
- 08 सितम्बर: नगर पालिका परिषद नवाबगंज में शाम 4.30 बजे से।
- 11 सितम्बर : शाम चार बजे से नगर पंचायत धानेपुर और शाम 5.30 बजे से नगर पंचायत मनकापुर।
- 15 सितम्बर : नगर पालिका परिषद गोण्डा में शाम 4.30 बजे से।
- 20 सितम्बर : शाम चार बजे से नगर पालिका परिषद करनैलगंज और 5.30 बजे से नगर पंचायत परसपुर में आयोजन किया जाएगा।