राजस्व व पुलिस टीम के साथ अवैध बालू खनन की जांच करने पहुंची
राजस्व व पुलिस टीम के साथ अवैध बालू खनन की जांच करने पहुंची
नवाबगंज (गोंडा) एनजीटी के निर्देश पर शुक्रवार को तरबगंज तहसीलदार पुष्कर मिश्रा के नेतृत्व राजस्व व पुलिस टीम के साथ अवैध बालू खनन की जांच करने पहुंची।इस मौके पर दो स्थानों पर बालू डम्प पाया गया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार की सुबह सबसे पहले टीम कस्बे के कोल्ड स्टोरेज तिराहे पर पहुंच कर डम्प बालू की जांच की।इस दौरान वहां पर किसी ने पहुंच कर अपना बालू होने की बात नहीं की।इसके बाद टीम परसापुर के खाले पुरवा में पहुंची, वहां पर भी बालू का भंडारण पाया गया।इसके बाद टीम टीम ने दत्तनगर गांव में पहुंच कर खनन कराए जाने वाले स्थान की जांच की लेकिन वहां पर बालू का भंडारण नहीं मिला। तहसीलदार पुष्कर मिश्रा ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज तिराहे के पास लगभग 12000 घन मीटर बालू का भंडारण मिला है।इस भंडारण में पांच हजार घन मीटर भंडारण की अनुमति है।जो कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी उमेश सिंह के नाम से है।परसापुर गांव में मिले बालू भंडारण में मौके पर कोई व्यक्ति अपना दावा करने व टीम को कागजात दिखाने नहीं आया है। दोनों स्थानों पर डम्प बालू को सीज कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि दोनों स्थानों पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। टीम के साथ नायब तहसीलदार रंजन वर्मा, राजस्व निरीक्षक परशुराम मिश्रा, लेखपाल ओमप्रकाश वर्मा,राम प्रकाश पांडेय, सियाराम, निरीक्षक अपराध अरविंद यादव, कस्बा चौकी इंचार्ज नीरज सिंह,ढेमवा घाट चौकी इंचार्ज प्रेमचंद गुप्ता, सरयू घाट चौकी इंचार्ज सत्येंद्र वर्मा पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।