ब्रेकिंग न्यूज़ – गोण्डा यूपी।
मनकापुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा मदनापुर भान में दो बच्चों की हुई बहुत दर्दनाक मौत।
दोनों बच्चे अपने दादी के साथ जा रहे थे राशन लाने रास्ते में हड्डा (हांड़ा) ने किया इन पर आक्रमण।
जिससे यह गंभीर रूप से हो गए घायल एक बच्चे की उम्र 5 वर्ष तथा दूसरे बच्चे के उम्र 7 वर्ष बताई जा रही है।
मौके पर ग्राम प्रधान वंशराज पहुंचे और दोनों बच्चों और दादी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर ले गए।
घटना ग्राम सभा मदनापुर भान की है जहां हड्डा (हांड़ा) के छेदने से दो बच्चों की हुई मौत।