गोंडा में स्टाफ नर्स का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल
गोंडा में स्टाफ नर्स का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल
गोंडा का स्वास्थ्य विभाग इन दिनों रिश्वतखोरी को लेकर सुर्खियों में बना है। लगातार एक के बाद एक रिश्वतखोरी के वीडियो वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में स्वास्थ्य कर्मी मरीजों से रिश्वत लेते हुए दिखाई पड़ते हैं। ताजा मामला गोंडा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना का है। जहां पर डिलीवरी कराने आ रही महिलाओं से डिलीवरी के नाम पर वसूली की जा रही है। डिलीवरी के नाम पर 1500 रुपए लेते स्टाफ नर्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में स्टाफ नर्स 1500 रुपए हाथ में लिए दिखाई दे रही है। साथ ही तीमारदारों से 1000 रुपए की और मांग कर रही है कह रही है कि 2500 रुपए दीजिए। आप बाहर डॉक्टर को दे देते हैं, लेकिन हमको नहीं दे पाते हैं डॉक्टर को प्राइवेट देते हैं। लेकिन हमको सरकारी दीजिए। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। यह वायरल वीडियो कल सोमवार का बताया जा रहा है।
मुजेहना विकासखंड क्षेत्र की रहने वाली एक महिला डिलीवरी कराने रविवार को मुजेहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आई थी। जहां पर सोमवार को सुबह महिला की डिलीवरी हुई और डिलीवरी के बाद स्टाफ नर्स द्वारा गर्भवती महिला से 1500 रुपए की रिश्वत ली गई। साथ ही महिला के तीमारदारों से 1000 रुपए की और मांग की गई।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में महिलाओं की डिलीवरी मुफ्त में कराई जाती है और वहां पर निशुल्क में महिलाओं को भोजन की भी व्यवस्था की गई है और सरकार का सख्त निर्देश है कि किसी भी गर्भवती महिला से डिलीवरी के नाम पर किसी भी प्रकार की वसूली ने की जाए। लेकिन सरकार के आदेश के बावजूद भी गोंडा जिले के मुजेहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स सीमा द्वारा डिलीवरी के नाम पर मरीजों से अवैध वसूली की जा रही है।
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना अधीक्षिका डॉक्टर सुमन मिश्रा ने बताया है कि एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें डिलीवरी के नाम पर कुछ पैसे लिए जा रहे हैं। वायरल वीडियो संज्ञान में आया है जांच कराई जा रही है जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि डिलीवरी मुफ्त में की जाती है और सरकार का यह निर्देश भी है इसीलिए किसी को डिलीवरी के नाम पर पैसे देने की आवश्यकता नहीं है।