परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर के एक व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम घोपतपुर बसन्तपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बहन को छः अगस्त रविवार की रात तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे विपक्षी बहला फुसलाकर भगा ले गये। काफी खोजने पर भी उसका कहीं कोई पता नही चल सका।
थानाध्यक्ष परसपुर शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर घोपतपुर बसन्तपुर निवासी मुन्ना राम लोध पुत्र कैलाश लोध के खिलाफ विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।(आर के मिश्रा की रिपोर्ट)