Site icon Prsd News

ट्रक की चपेट में आकर बाईक सवार पति पत्नी गंभीर रूप से हुए जख्मी,डेढ़ साल के बेटे का भी हाथ फैक्चर, सभी को किया रेफर

WhatsApp Image 2024 02 06 at 14.50.40 c36eae2c

तरबगंज (गोंडा)
क्षेत्र के ढोढेपुर पावर हाउस के पास सीबीएन मार्ग पर एक सड़क हादसे में पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये व साथ में मौजूद एक डेढ़ साल के बच्चे का हाथ भी फैक्चर हो गयाह् है। सभी घायलों को सीएचसी तरबगंज पर लाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज गोंडा के लिए रेफर कर दिया गया है।
उमरी बेगमगंज क्षेत्र के बरौली निवासी संजय (32) सोमवार की शाम अपने पत्नी पूनम विश्वकर्मा को मोटर सायकिल पर बिठाकर तरबगंज से गांव जा रहे थे एवं साथ में एक डेढ़ साल का मासूम बच्चा भी था। तभी ढोढेपुर पावर हॉउस के पास सीबीएन मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार है जिसमें सभी बाईक सवार घायल हो गये। घायलो को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी तरबगंज लाया गया जहां से उन्हें मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया है। सीएचसी अधीक्षक नवनीत गौरव सिंह ने बताया कि पति पत्नी के सिर में गंभीर चोट आयी है व बच्चे का एक हाथ फैक्चर हो गया है। सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद रेफर कर दिया गया है।

Exit mobile version