Site icon Prsd News

गोंडा के सभी ब्लॉकों में 3 जनवरी से लगेगा रोजगार, बेरोजगारों को दिया जाएगा रोजगार

WhatsApp Image 2023 12 28 at 17.23.32 14ff6b5b

गोंडा जिले में बेरोजगार लोगों को रोजगार देने के लिए 3 जनवरी से सभी जिले के 16 विकास खण्डों में अलग-अलग स्थान पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया है जहां मेले के माध्यम से बेरोजगार लोगों को रोज़गार दिया जाएगा। रोजगार मेले के आयोजन को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कौशल विकास समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें कौशल विकास से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। रोजगार मेले के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि सभी ब्लॉकों में मुख्यालय परिसर में ही मेले का आयोजन किया जाए यदि परिसर में जगह ना हो वहां ऐसी जगह पर मेले का आयोजन किया जाए जहां पर पर्याप्त जगह हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि रोजगार मेले का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराया जाए। बैंक, उद्योग, श्रम आदि अन्य विभागों के द्वारा भी रोजगार मेले का प्रचार प्रसार कराया जाए, जिससे अधिक से अधिक बेरोजगार छात्र इसका लाभ उठा सके। उन्होंने निर्देश दिए की सभी रोजगार मेलों में लक्ष्य से अधिक छात्रों को रोजगार दिया जाए इसके लिए कंपनियों को पहले से निर्देशित कर दिया जाए कि वह किसी भी दशा में रोजगार मिले से अनुपस्थित ना रहे।
कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक ने बताया कि 3 जनवरी को बभनजोत, 5 को छपिया, 6 को मनकापुर, 8 को नवाबगंज, 10 को वजीरगंज, 11 को तरबगंज, 12 को बेलसर, 15 को रुपईडीह, 16 को इटियाथोक, 18 को मुजेहना, 20 को पंडरी कृपाल, 22 को झंझरी, 24 को कटरा बाजार 27 को हलधरमऊ, 29 को कर्नलगंज और 31 को परसपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

Exit mobile version