Site icon Prsd News

शार्ट सर्किट से लगी आग ,लाखों का नुकसान, मचा हड़कंप

WhatsApp Image 2023 11 08 at 14.23.39 5c4e07d6

गोण्डा। नगर कोतवाली क्षेत्र के महिला अस्पताल के निकट बग्गा ट्रेडर्स की दुकान में बुधवार की सुबह अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपये का सामान जल कर खाक हो गया। आग लगने की वजह से शहर में हड़कम्प मच गया। बग्ग्गा ट्रेडर्स की दुकान में सुबह अचानक धुवा निकल रहा था। आस पास के लोगो ने देखा तो दुकान मालिक रंजीत कुमार को फोन पर सूचना दिया। थोड़ी ही देर में दुकान में आग की लपटें निकलने लगी। दुकान को किसी तरह से खोला गया। तमाम लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई। अग्निशमन को बुलाया गया। मौके पर पहुची अग्निशमन दस्ता ने घण्टो मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया। प्लास्टिक की पाइप तथा तमाम समान होने की वजह से आग बहुत तेजी से फैल गई। लोगो ने मिलकर दुकान का सामान बाहर निकालने लगे। तमाम सामान बाहर निकाल लिया। दुकान काफी बड़ी होने की वजह से लाखों का सामान भरा था। जिस को निकालने में काफी मशक्कत करना पड़ा। शहर में दुकान होने की वजह से   हड़कंप मच  गया।

Exit mobile version