विश्वाश और फरेब में लिपटी धर्मांतरण की अजीब दास्तां
विश्वाश और फरेब में लिपटी धर्मांतरण की अजीब दास्तां

Mumbai में फरेब तो अयोध्या में सच से हुआ सामना।
मुंबई के मंदिर में शादी तो अयोध्या के बीकापुर में निकाह।
धर्म नगरी अयोध्या में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है पति की मौत के बाद पड़ोस मैं रह रहे युवक दिलीप से की शादी रिश्ते और विश्वास के फरेब में लिपटी एक ऐसी दास्तां जो सामने आई तो उस महिला के होश उड़ गए जिसने पति की मौत के बाद पड़ोसी को अपना सहारा बनाया मुंबई में हुए इस धोखे का सच गोरखपुर की रहने वाली महिला के सामने तब आया जब वह अपने नए पति दिलीप के घर अयोध्या जनपद के बीकापुर क्षेत्र स्थित उसके घर पहुंची यहां उसे ले जाकर जब जबरन निकाह कराया गया तो उसे पता चला कि दिलीप तो दरअसल दिलीप है ही नही वह तो सरफराज है इसी के बाद उसने स्थानीय पुलिस से शिकायत की जिसके बाद दिलीप उर्फ सरफराज को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
यह कहानी है गोरखपुर जनपद के मजगवा थाना क्षेत्र की निवासी मालती की है जो अपने पति और दो बच्चों के साथ मुंबई में रहती थी यहीं पर उसके पति की मौत हो जाती है पड़ोस की खोली में रहने वाले एक युवक जिसका नाम वहां पर दिलीप था उसका सहारा बन जाता है मुंबई के ही एक जिवदानी मंदिर में शादी के बाद दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगते हैं तीन दिन पहले ही वह मुंबई से अयोध्या के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के अपने पति दिलीप के घर भग्गू जलालपुर आई थी यहां आने की अगले दिन ही उसके पति ने उसे ले जाकर जबरन उसके साथ निकाह किया इसी के साथ उसे बताया गया कि उसे मुस्लिम रीति रवाज के अनुसार रहना होगा यहीं से उसके सामने यह सच सामने आया कि जिस दिलीप के साथ उसने मुंबई के मंदिर में शादी कर अपना जीवनसाथी बनाया था वह तो दरअसल सरफराज है।
उसने इस मामले की शिकायत बीकापुर कोतवाली में की और इसी के बाद दिलीप बने सरफराज को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि विश्वास में खाए धोखे के बाद मालती अपने दोनों बच्चों को लेकर अपने मायके गोरखपुर चली गई ।