बिजनेस
Trending
खरगूपुर गोंडा।शौंच के लिए गए अधेड़ व्यक्ति की तालाब में डूब कर मौत
खरगूपुर गोंडा।शौंच के लिए गए अधेड़ व्यक्ति की तालाब में डूब कर मौत
खरगूपुर गोंडा।शौंच के लिए गए अधेड़ व्यक्ति की तालाब में डूब कर मौत हो गई। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरचंदपुर के मजरा बनघुसरा गांव निवासी राम सुरेश पांडे (55) रविवार की भोर घर से शौंच के लिए निकले थे। काफी समय के बाद घर वापस न आने पर स्वजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। खोजबीन के दौरान घर से दक्षिण लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर तालाब के पास उनका लाठी व टॉर्च पाया गया।इसी के बाद ग्रामीणों के सहयोग से तालाब में ढूंढा गया।जहां राम सुरेश पांडे का शव पाया गया।थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है।